Get App

मोदी सरकार के रिफॉर्म्स का मिलेगा फायदा, गिरावट में खरीदते रहें भारतीय स्टॉक्स : Chris Wood

जेफ्रीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने कहा कि यह एक ऐसा साल है, जहां निवेशकों को कमजोरी के बीच अपने पसंदीदा भारतीय शेयर जमा करते रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2022 पर 11:36 AM
मोदी सरकार के रिफॉर्म्स का मिलेगा फायदा, गिरावट में खरीदते रहें भारतीय स्टॉक्स : Chris Wood
जेफ्रीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि भारत में इक्विटी के मामले में लंबी अवधि में एशिया की सबसे बेहतरीन कहानी रची जा सकती है

Chris Wood : जेफ्रीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने कहा कि यह एक ऐसा साल है जहां निवेशकों को कमजोरी के बीच अपने पसंदीदा भारतीय शेयर जमा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इक्विटी के मामले में लंबी अवधि में एशिया की सबसे बेहतरीन कहानी रची जा सकती है।

क्रिस्टोफर वुड ने अपने ‘Greed and Fear’ शीर्षक वाले एक नोट में लिखा, मोदी सरकार के लिए काम करने वालों का स्पष्ट संदेश है कि कोविड से लगे झटके के बावजूद प्रशासन अपने रिफॉर्म के एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध है।

रिफॉर्म्स से लंबी अवधि में मिलेगा फायदा

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से लगता है कि इनमें से कई रिफॉर्म्स का लंबी अवधि में फायदा मिलेगा, जैसा मारग्रेट थैचर (Margaret Thatcher) के मामले में हुआ था। भारत में नाटकीय रूप से बैंकरप्सी रिफॉर्म (bankruptcy reform) के मामले में हुआ। इससे पहले तक देश के बड़े कारोबारी या प्रमोटर्स सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों को निजी पिगी बैंक के रूप में इस्तेमाल करते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें