Get App

सावधान! प्रमोटरों और बड़े निवेशकों ने फिर बेचने शुरू किए शेयर, निवेशकों के लिए खतरे की घंटी

जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटजी के ग्लोबल हेड, क्रिस्टोफर वुड ने भारतीय शेयर बाजार के वैल्यूएशन को लेकर भी चेतावनी दी है। क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि निफ्टी-50 में अप्रैल के निचले स्तर 21,744 के निचले स्तर से अब तक लगभग 15% की तेजी आ चुकी है, जिसके चलते इसका वैल्यूएशन 12 महीने के फॉरवर्ड अर्निंग्स के आधार पर फिर से 20 के मल्टीपल से ऊपर चला गया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 6:40 PM
सावधान! प्रमोटरों और बड़े निवेशकों ने फिर बेचने शुरू किए शेयर, निवेशकों के लिए खतरे की घंटी
क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स का वैल्यूएशन अब 27 गुना तक पहुंच गया है, जो अधिक है

शेयर बाजार में एक बार फिर से प्रमोटरों और संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर बेचने का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है। बाजार में अप्रैल महीने के बाद से तेजी का दौर चालू है। प्रमोटर और बड़े निवेशक इसी तेजी का फायदा उठाकर अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने चेतावनी दी है कि इस तेजी के माहौल में छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। जेफरीज का कहना है कि प्रमोटरों के शेयर बेचने से स्टॉक मार्केट में शेयरों की सप्लाई बढ़ गई है, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव आ सकता है। खासतौर से मिडकैप शेयरों में एक्स्ट्रा सावधान रहने की जरूरत है।

जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटजी के ग्लोबल हेड, क्रिस्टोफर वुड ने भारतीय शेयर बाजार के वैल्यूएशन को लेकर भी चेतावनी दी है। क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि निफ्टी-50 में अप्रैल के निचले स्तर 21,744 के निचले स्तर से अब तक लगभग 15% की तेजी आ चुकी है, जिसके चलते इसका वैल्यूएशन 12 महीने के फॉरवर्ड अर्निंग्स के आधार पर फिर से 20 के मल्टीपल से ऊपर चला गया है।

निफ्टी से भी ज्यादा रिटर्न मिडकैप इंडेक्स ने दिया है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में इस दौरान लगभग 24% की तेजी आई है और इसका वैल्यूएशन अब 27 गुना तक पहुंच गया है।

क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि, “शेयर बाजार की इस तेजी ने वैल्यूएशन को एक बार फिर से चिंता का विषय बना दिया है, खासतौर मिडकैप स्पेस में। इसी वजह से कंपनियों ने एक बार फिर इक्विटी प्लेसमेंट शुरू कर दिए हैं ताकि मौजूदा ऊंचे वैल्यूएशन का लाभ उठाया जा सके।” प्रमोटर और बड़े निवेशक भी इसीलिए शेयर बेच रहे हैं क्योंकि उन्हें उसका अच्छा वैल्यूएशन मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें