GMR Airports Share Price: मार्च तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार आउटलुक पर जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों की खरीदारी आज बढ़ी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के बुलिश रुझान ने शेयरों को लेकर माहौल और पॉजिटिव कर दिया जिसने इसका टारगेट प्राइस 8.70 फीसदी बढ़ाकर 92 रुपये से 100 रुपये कर दिया है। आज बीएसई पर यह शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 86.52 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 87.34 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इसे कवर करने वाले चार एनालिस्ट्स में से तीन ने इसे खरीदारी और एक ने सेल रेटिंग दी है।