Get App

एक बार फिर ₹100 तक जाएगा यह शेयर, शानदार Q4 के बाद जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट, आपके पास है?

Stock Market News: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने उम्मीद से बेहतर मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इस स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। टारगेट प्राइस में इस बढ़ोतरी के चलते निवेशकों ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। जेफरीज का मानना है कि अब इस शेयर में इतना दम है कि यह 100 रुपये का लेवल छू दे। क्या आपके पास है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 4:11 PM
एक बार फिर ₹100 तक जाएगा यह शेयर,  शानदार Q4 के बाद जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट, आपके पास है?
GMR Airports Share Price: मार्च तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार आउटलुक पर जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों की खरीदारी आज बढ़ गई।

GMR Airports Share Price: मार्च तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार आउटलुक पर जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों की खरीदारी आज बढ़ी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के बुलिश रुझान ने शेयरों को लेकर माहौल और पॉजिटिव कर दिया जिसने इसका टारगेट प्राइस 8.70 फीसदी बढ़ाकर 92 रुपये से 100 रुपये कर दिया है। आज बीएसई पर यह शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 86.52 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 87.34 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इसे कवर करने वाले चार एनालिस्ट्स में से तीन ने इसे खरीदारी और एक ने सेल रेटिंग दी है।

GMR Airports पर क्यों है जेफरीज बुलिश?

मार्च 2025 तिमाही में जीएमआर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 940 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में सालाना आधार पर 24 फीसदी उछलकर 1,010 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसे पैसेंजर ट्रैफिक में 10 फीसदी के उछाल, नॉन-ऐरोनॉटिकल रेवेन्यू में 13 फीसदी की तेजी और डायल पर हायर लैंड मोनेटाइजेशन इनकम से सपोर्ट मिला। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27% बढ़ गया और अब वित्त वर्ष 2026 में इसके 45 फीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान है क्योंकि कंपनी काफी वर्षों के बाद मुनाफे में लौटी है। डायल पर नए टैरिफ के लागू होने, दिल्ली ड्यूटी-फ्री ऑपरेशंस के फुल कंसालिडेशन और नॉन-ऐरो रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिलेगा।

हाल ही में एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने डायल पर कंट्रोल पीरियड (सीपी4) के लिए फाइनल टैरिफ ऑर्डर जारी किया जो 16 अप्रैल से प्रभावी है। इस नए टैरिफ से रेवेन्यू में सुधार होगा और इससे सिर्फ डायल की ही नहीं, जीएमआर की भी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। जेफरीज का अनुमान है कि DIAL वित्त वर्ष 2026 में प्रॉफिटेबल हो सकती है। इन सब वजहों से जेफरीज का जीएमआर एयरपोर्ट्स पर रुझान और बुलिश हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें