जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के जैक्सेन होल के बाद कल के कारोबार में Wall Street में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका के तीनों अहम इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। जेरोम पॉवेल ने इस तरह के संकेत दिए है कि यूएस फेड महंगाई की नकेल कसने के लिए लगातार दरों में बढ़ोतरी करती रहेगी। फेड की तरफ से मिले इस तरह के संकेत के चलते अमेरिका की मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीदें धरासाही होती नजर आई और अमेरिका बाजार औधे मूंह गिर गए।
