Get App

IKS हेल्थ के शेयरों में ₹500 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर 4% टूटे, झुनझुनवाला परिवार है प्रमोटर

IKS Health Stocks: हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) के शेयरों में आज 19 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 30 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील में शेयरों का औसत भाव 1,659 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे डील की कुल वैल्यू 499 करोड़ रुपये तक पहुंच गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 10:14 AM
IKS हेल्थ के शेयरों में ₹500 करोड़ की ब्लॉक डील, शेयर 4% टूटे, झुनझुनवाला परिवार है प्रमोटर
IKS Health Stocks: ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,650 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी

IKS Health Stocks: हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) के शेयरों में आज 19 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 30 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील में शेयरों का औसत भाव 1,659 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे डील की कुल वैल्यू 499 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि इस सौदे में बायर्स और सेलर्स कौन हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक इस सौदे में कई व्यक्तिगत निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी बेचे जाने की संभावना है।

इस ब्लॉक डील का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया। IKS Health के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिरकर 1,632 रुपये के स्तर पर आ गए। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,650 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी, जो इसके बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 1,695 रुपये से करीब 2.6% कम थी।

झुनझुनवाला परिवार की है हिस्सेदारी

IKS Health में झुनझुनावाला परिवार की बड़ी हिस्सेदारी है। निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेशनरी ट्रस्ट, इस कंपनी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल हैं। इनके पास मार्च तिमाही के अंत तक कंपनी की 16.37% हिस्सेदारी थी। इसके अलावा कुछ अन्य व्यक्तिगत संस्थाएं भी प्रमोटर कैटेगरी में आती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें