IKS Health Stocks: हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS Health) के शेयरों में आज 19 जून को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 30 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील में शेयरों का औसत भाव 1,659 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे डील की कुल वैल्यू 499 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि इस सौदे में बायर्स और सेलर्स कौन हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक इस सौदे में कई व्यक्तिगत निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी बेचे जाने की संभावना है।
