Jim Simons: दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक, जिम सिमंस का शनिवार 11 मई को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वह एक गणितज्ञ थे, जिन्होंने बाद में फाइनेंशियल वर्ल्ड को ट्रेडिंग का नया आयाम सिखाया। सिमंस ने 1980 के दशक में कंप्यूटर-आधारित एक गणितीय नजरिया (Quantitative Approach) अपनाकर ट्रेडिंग की दुनिया में एक नई क्रांति की अगुआई की। वॉल स्ट्रीट के लोगों ने बाद में इनको फॉलो किया। उन्होंने और उनकी टीम ने बाजार में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ट्रेडिंग एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया। यहां तक कि उन्होंने प्रदर्शन के मामले में वॉरेन बफेट (Warren Buffett) और जॉर्ज सोरोस (George Soros) को भी पीछे छोड़ दिया था।