Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 140 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 520 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में आईईएक्स, लोढा डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और सीडीएसएल के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं दूसरी तरफ लॉरस लैब्स, पूनावाला फिनकॉर्प, एमफैसिस, पेटीएम, पिरामल एंटरप्राइजेज और अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-