Get App

Jio Financial को सेंसेक्स-निफ्टी से बाहर निकालने की योजना टली, अब 29 अगस्त की ओपनिंग बेल से पहले हटेंगे शेयर

Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अब निफ्टी-50 और सेंसेक्स से 24 अगस्त की जगह 29 अगस्त को हटाया जाएगा। इसके बारे में पहले से ही संकेत मिल गया था। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि लिस्टिंग के तुरंत बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर ने लगातार दो दिनों तक अपनी सर्किट सीमा को छुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 5:37 PM
Jio Financial को सेंसेक्स-निफ्टी से बाहर निकालने की योजना टली, अब 29 अगस्त की ओपनिंग बेल से पहले हटेंगे शेयर
LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) में 6.66 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है

Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अब निफ्टी-50 और सेंसेक्स से 24 अगस्त की जगह 29 अगस्त को हटाया जाएगा। इसके बारे में पहले से ही संकेत मिल गया था। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि लिस्टिंग के तुरंत बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर ने लगातार दो दिनों तक अपनी सर्किट सीमा को छुआ है। S&P डाउ जोन्स इंडेक्स ने क्लाइंट्स को भेजे एक नोट में कहा, "इंडेक्ट कमिटी ने सभी S&P BSE सूचकांकों से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को हटाने को अगले 3 दिनों के लिए टालने का फैसला किया है। JFSL को अब मंगलवार, 29 अगस्त को कारोबार शुरू होने से पहले सभी S&P BSE सूचकांकों से हटा दिया जाएगा।"

हालांकि NSE की ओर से अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डीमर्जर के मौजूदा सिस्टम को देखते हुए वहां भी यहीं संकेत मिलता है। NSE इंडेक्स ने इससे पहले 26 अप्रैल को जारी अपनी प्रेस रिलीज में कहा था, "अगर शुरुआती 3 दिनों के पहले 2 दिनों के दौरान, यदि अलग किया गया बिजनेस/यूनिट दोनों दिन सर्किट सीमा को छूती है, तो उसे हटाए जाने की तारीख को तीन और दिनों के लिए टाल दिया जाएगा।"

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) के मुताबिक, पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को एडजस्ट कर रहे हैं। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पर कुल करीब 14-15 करोड़ शेयरों का आउटफ्लो होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें