Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अब निफ्टी-50 और सेंसेक्स से 24 अगस्त की जगह 29 अगस्त को हटाया जाएगा। इसके बारे में पहले से ही संकेत मिल गया था। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि लिस्टिंग के तुरंत बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर ने लगातार दो दिनों तक अपनी सर्किट सीमा को छुआ है। S&P डाउ जोन्स इंडेक्स ने क्लाइंट्स को भेजे एक नोट में कहा, "इंडेक्ट कमिटी ने सभी S&P BSE सूचकांकों से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को हटाने को अगले 3 दिनों के लिए टालने का फैसला किया है। JFSL को अब मंगलवार, 29 अगस्त को कारोबार शुरू होने से पहले सभी S&P BSE सूचकांकों से हटा दिया जाएगा।"