Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार 15 अप्रैल को 4.5 फीसदी से अधिक लुढ़ककर बंद हुए। कारोबार के दौरान तो यह एक समय 6 फीसदी तक गिर गया था। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी आज 1.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में यह गिरावट ऐसे दिन आई, जब बाजार में चौरतफा बिकवाली रही। बीएसई फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स तो 44.22 अंक या करीब 1.35% गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में जियो फाइनेंशियल के शेयर 4.57 फीसदी गिरकर 355.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।