Get App

Jio Financial Shares: जियो फाइनेंशियल के शेयर पर हावी हो रहा 'बियर गैंग'? 4.5% टूटा भाव, जानें अब क्या करें

Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार 15 अप्रैल को 4.5 फीसदी से अधिक लुढ़ककर बंद हुए। कारोबार के दौरान तो यह शेयर एक समय 6 फीसदी लुढ़क गया था। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी आज 1.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 11:45 PM
Jio Financial Shares: जियो फाइनेंशियल के शेयर पर हावी हो रहा 'बियर गैंग'? 4.5% टूटा भाव, जानें अब क्या करें
Jio Financial Shares: जियो फाइनेंशियल में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी 46.77% से बढ़ाकर 47.12% कर दी

Jio Financial Services Shares: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार 15 अप्रैल को 4.5 फीसदी से अधिक लुढ़ककर बंद हुए। कारोबार के दौरान तो यह एक समय 6 फीसदी तक गिर गया था। इसके मुकाबले बेंचमार्क निफ्टी आज 1.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में यह गिरावट ऐसे दिन आई, जब बाजार में चौरतफा बिकवाली रही। बीएसई फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स तो 44.22 अंक या करीब 1.35% गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में जियो फाइनेंशियल के शेयर 4.57 फीसदी गिरकर 355.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सोमवार को 182 बड़े डील देखने को मिले। हालांकि मनीकंट्रोल तुरंत लेनदेन में शामिल पक्षों की पहचान नहीं कर सका। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों का 52-वीक हाई 378.85 रुपये है, जिससे फिलहाल यह 6.48 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 202.80 रुपये है, जिससे शेयर 74.70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो, दिसंबर तिमाही के दौरान प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 46.77% से बढ़ाकर 47.12% कर दी। वहीं म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी कंपनी में 4.71 फीसदी से बढ़कर 4.91 फीसदी पर पहुंच गई।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक फिलहाल बेयरिश मोड में जाता दिख रहा है, जिसे 340-335 के दायरे में तत्काल सपोर्ट है। एंजल वन में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, ओशो कृष्ण ने बताया, "जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी तेजी आई थी। हालांकि अब इसमें या मुनाफावसूली या एक तरह से करेक्शन का शुरुआती संकेते मिल रहा है। नीचे की ओर इसे 340-335 के करीब तत्काल सपोर्ट है। शानदार तेजी के अब इस शेयर में सेंटीमेंट के हिसाब से रणनीति बनानी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें