Get App

JK Cement Dividend: सीमेंट कंपनी दे रही ₹15 का फाइनल डिविडेंड, इस साल 34% बढ़ा है स्टॉक

जेके सीमेंट ने FY25 के लिए ₹15 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी का स्टॉक इस साल यानी 2025 में 33.83% बढ़ा है। जानिए रिकॉर्ड डेट और शेयर प्रदर्शन की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 8:36 PM
JK Cement Dividend: सीमेंट कंपनी दे रही ₹15 का फाइनल डिविडेंड, इस साल 34% बढ़ा है स्टॉक
जेके सीमेंट लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सीमेंट निर्माण कंपनी है।

JK Cement Dividend: सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 प्रति शेयर (150% फेस वैल्यू) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 30 जून को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी।

रिकॉर्ड डेट कब है?

डिविडेंड का प्रस्ताव कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 24 मई 2025 को आयोजित बैठक में मंजूर किया गया था। अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव कंपनी की 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में रखा जाएगा, जो बुक क्लोजर अवधि के दौरान आयोजित होगी।

फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 तय की गई है, जबकि बुक क्लोजर पीरियड 9 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें