Get App

Dividend Stock: होम अप्लायंसेज कंपनी देगी ₹36 का अंतरिम डिविडेंड, 9 जुलाई रखी रिकॉर्ड डेट

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Dividend: कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 4:35 PM
Dividend Stock: होम अप्लायंसेज कंपनी देगी ₹36 का अंतरिम डिविडेंड, 9 जुलाई रखी रिकॉर्ड डेट
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Johnson Controls Hitachi AC India Share Price: जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 36 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए है। कंपनी के बोर्ड की 3 जुलाई की मीटिंग में इसकी सिफारिश की गई। डिविडेंड पाने के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 24 जुलाई को या उससे पहले कर दिया जाएगा। जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड, आयरलैंड की जॉनसन कंट्रोल्स और जापान की हिताची अप्लायंसेज का जॉइंट वेंचर है। इसका पुराना नाम हिताची होम एंड लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड था। इसका हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में है। कंपनी एसी में विशेषज्ञता रखती है।

शेयर 5 प्रतिशत तक उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें