बाजार में आज रिलायंस का जलवा दिखाई दे रहा है। शेयर करीब 2.5 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। RIL के दम पर निफ्टी भी चमका। नई ऊंचाई के साथ निफ्टी 19600 के पार निकला। मिडकैप और BSE स्मॉल कैप ने नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी भी देखने को मिली। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-