Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 153 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 514 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में आईईएक्स, कोफोर्ज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, नेस्ले इंडिया, महानगर गैस और प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं दूसरी तरफ केनरा बैंक, संवर्धन मदरसन, इटरनल, इंडियन बैंक, पेटीएम, फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-