Get App

JSPL में शानदार मुनाफा कमाने का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के प्राइस में 27 फीसदी तेजी आने की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर को खरीदने का अपनी सलाह बनाए रखी है। उसने कहा है कि यह कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इससे इसका रेवेन्यू बढ़ेगा और मार्जिन भी अट्रैक्टिव हो जाएगा। इसने इस शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 23 जून को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 27 फीसदी ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 6:16 PM
JSPL में शानदार मुनाफा कमाने का मौका, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह
JSPL का शेयर इस साल 1 फरवरी को 622 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका 52 हफ्ते का सबसे हाई लेवल है। पिछले तीन साल में यह शेयर 305 फीसदी चढ़ चुका है।

आप अगर शानदार मुनाफा देने वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो Jindal Steel and Power (JSPL) में इनवेस्ट कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के प्राइस में 27 फीसदी तेजी आने की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर को खरीदने का अपनी सलाह बनाए रखी है। उसने कहा है कि यह कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इससे इसका रेवेन्यू बढ़ेगा और मार्जिन भी अट्रैक्टिव हो जाएगा। इसने इस शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 23 जून को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 27 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि जिंदल स्टील क्रूड स्टील उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए 24,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

क्षमता 66 फीसदी बढ़ेगी

इस पूंजी निवेश से जिंदल की स्टील उत्पादन क्षमता 66 फीसदी बढ़ जाएगी। प्रति टन कैपेक्स 390 डॉलर आएगा। यह इंडस्ट्री में सबसे कम है। उसने कहा है कि कैपेसिटी और मार्जिन बढ़ने से कंपनी की ग्रोथ की अच्छी संभावना दिखती है। इससे फ्लैट स्टील का मिक्स बढ़कर 70 फीसदी पहुंच जाएगा, जो अभी 30-33 फीसदी है। जेएसपीएल का स्ट्रक्चरल शिफ्ट जो लॉन्ग स्टील मैन्युफैक्चरर से फ्लैट स्टील मैन्युफैक्चरर के रूप में हो रहा है, वह कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म में फायदेमंद दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें