आप अगर शानदार मुनाफा देने वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो Jindal Steel and Power (JSPL) में इनवेस्ट कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के प्राइस में 27 फीसदी तेजी आने की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर को खरीदने का अपनी सलाह बनाए रखी है। उसने कहा है कि यह कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इससे इसका रेवेन्यू बढ़ेगा और मार्जिन भी अट्रैक्टिव हो जाएगा। इसने इस शेयर के लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो 23 जून को स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 27 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि जिंदल स्टील क्रूड स्टील उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए 24,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।