JSW Infra IPO Listing: देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में शुमार जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की आज एक और कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 20 फीसदी (JSW Infra Listing Gain) का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 157.30 रुपये के भाव (JSW Infra Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 32 फीसदी बढ़ चुका है।