Get App

JSW Infra IPO Listing: JSW Group की एक और कंपनी लिस्ट, पहले दिन 32% बढ़ाया पैसा

JSW Infra IPO Listing: देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में शुमार जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की आज तीसरी कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सभी तीनों कंपनियों की स्थिति क्या है और आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 4:44 PM
JSW Infra IPO Listing: JSW Group की एक और कंपनी लिस्ट, पहले दिन 32% बढ़ाया पैसा
JSW Infra IPO Listing: वित्त वर्ष 2022 में कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के आधार पर देश की दूसरी सबसे कॉमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयरों की आज मार्केट में एंट्री हो गई।

JSW Infra IPO Listing: देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में शुमार जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की आज एक और कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर 119 रुपये पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 143 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 20 फीसदी (JSW Infra Listing Gain) का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 157.30 रुपये के भाव (JSW Infra Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा 32 फीसदी बढ़ चुका है।

JSW Infra IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे। ओवरऑल यह आईपीओ 39.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 60.12 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 16.83 गुना और खुदरा निवेशकों का 10.87 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 23,52,94,118 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरीज जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट और जेएसडब्ल्यू मंगलोर कंटेनर के कारोबारी विस्तार और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें