Akzo Nobel में पूरा हिस्सा खरीदने के लिए JSW पेंट्स ने एक खास करार किया है। इस करार के तहत JSW पेंट्स 2762.05 रुपए प्रति शेयर के भाव पर Akzo Nobel में पूरी हिस्सेदारी खरीद लेगी। यह खरीद करार मौजूदा कीमत से 16 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ है। डील की कुल वैल्यू 9,400 करोड़ रुपए संभव है। इस डील के तहत प्रोमोटर पूरी 74.76 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। Akzo Nobel के लिए JSW ओपन ऑफर भी लाएगी। करीब 3415 रुपये के भाव में ओपन ऑफर आएगा। बता दें कि Akzo Nobel के प्रोडक्ट Dulux ब्रांड नेम से बिकते हैं। सौदे के बाद Akzo नोबेल 5 फीसदी भागा है।
