Jubilant Foodworks Q2: डोमिनोज इंडिया की पैरेंट कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने आज 11 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 66.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। हालांकि, प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयरों में आज 0.86 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 601.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
