जुपिटर वैगन्स के शेयरों में आज 15 जुलाई को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 701.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों मे जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 28918.27 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 748.05 रुपये और 52-वीक लो 176.35 रुपये है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 290 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।