Jupiter Wagons Share Price: रेलवे फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड की अनलिस्टेड सब्सिडियरी ज्यूपिटर टाट्रावैगोंका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वंदे भारत ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट्स की सप्लाई का है। इसकी अनुमानित वैल्यू करीब ₹215 करोड़ है।