कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले और आनंद राठी के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। ये मुकाबला पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच है। इसमें पहले दिन प्रशांत सावंत का टॉप ट्रेड JK Paper रहा जिसने 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया। जबकि मेहुल कोठारी का पहले दिन का टॉप ट्रेड MTAR Technology रहा। इस स्टॉक में पहले दिन ही उन्होंने 2 प्रतिशत का रिटर्न कमाया। आज एक-दूसरे को इस खेल में मात देने के लिए जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर इन खिलाड़ियों ने दांव लगाया है।