Get App

शेयर बाजार में सिर्फ 2 दिनों में 1 एक्सपर्ट ने 9% और दूसरे ने 7% का रिटर्न कमाया, जानें आज कहां है नजर

Abbott पर आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने खरीदारी की राय देते हुए कहा कि इस स्टॉक में 21330 के स्तर पर खरीदारी करें। उन्होंने कहा इसमें 22400 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने KEC International में 486 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 520 का स्तर देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 12:22 PM
शेयर बाजार में सिर्फ 2 दिनों में 1 एक्सपर्ट ने 9% और दूसरे ने 7% का रिटर्न कमाया, जानें आज कहां है नजर
Zydus Life पर कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले 422 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 447 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटी के अमोल अठावले और आनंद राठी के मेहुल कोठारी के बीच मुकाबला हो रहा है। ये मुकाबला पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच है। इसमें पहले दिन प्रशांत सावंत का टॉप ट्रेड JK Paper रहा जिसने 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया। जबकि मेहुल कोठारी का पहले दिन का टॉप ट्रेड MTAR Technology रहा। इस स्टॉक में पहले दिन ही उन्होंने 2 प्रतिशत का रिटर्न कमाया। आज एक-दूसरे को इस खेल में मात देने के लिए जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर इन खिलाड़ियों ने दांव लगाया है।

KHILADI DAY- 2 RETURN

पहले दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 6.5% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर AMOL ATHAWALE के सुझाये स्टॉक्स ने 0.03% का रिटर्न दिया

पहले दिन की समाप्ति पर MEHUL KOTHARI के सुझाये स्टॉक्स ने 8.6% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें