Top 4 Intraday Stocks: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23150 के पार निकलता हुआ नजर आया। बैंक निफ्टी में भी बढ़त नजर आई। मिडकैप और स्मॉल कैप भी राहत की थोड़ी सांस लेते हुए दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज फिनसर्व पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ज्योति लैब पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
