Get App

Jyoti CNC Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर 4% टूटे, बाजार खुलते ही बिकी ₹1500 करोड़ की हिस्सेदारी

Jyoti CNC Automation Shares: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में आज 30 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर का शुरुआती कारोबार में ही करीब 4% टूटकर 1,080.5 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 6.06% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 10:26 AM
Jyoti CNC Shares: ब्लॉक डील के बाद शेयर 4% टूटे, बाजार खुलते ही बिकी ₹1500 करोड़ की हिस्सेदारी
Jyoti CNC Automation Shares: ब्लॉक डील में शेयरों की कीमत 1,087 रुपये प्रति शेयर रखी गई

Jyoti CNC Automation Shares: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में आज 30 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर का शुरुआती कारोबार में ही करीब 4% टूटकर 1,080.5 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 6.06% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 1,500 करोड़ रुपये रही। ब्लॉक डील में शेयरों की कीमत 1,087 रुपये प्रति शेयर रखी गई, जो इसके पिछले के बंद भाव से करीब 3.7% डिस्काउंट पर थी।

इस डील से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी के गैर-प्रमोटर शेयरधारक अपनी लगभग 6 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। डील की कुल वैल्यू ₹1,542 करोड़ तक होने का अनुमान था, जिसे बाद में ₹304 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है।

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 7.2 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 10.4 प्रतिशत और पब्लिक के पास 19.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें