Jyoti CNC Automation Shares: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयरों में आज 30 जून को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर का शुरुआती कारोबार में ही करीब 4% टूटकर 1,080.5 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई। इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 1.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी करीब 6.06% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 1,500 करोड़ रुपये रही। ब्लॉक डील में शेयरों की कीमत 1,087 रुपये प्रति शेयर रखी गई, जो इसके पिछले के बंद भाव से करीब 3.7% डिस्काउंट पर थी।