Get App

K&R Rail Engineering Q2: सितंबर तिमाही में 4.94 करोड़ रुपये का मुनाफा, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

K&R Rail Engineering Q2: केएंडआर रेल इंजीनियरिंग की कुल आय दूसरी तिमाही में 162 करोड़ रुपये रही, जबकि पहले यह 166 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी रेलवे इंडस्ट्री में ट्रैक बिछाने, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज ऑफर करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 7:40 PM
K&R Rail Engineering Q2: सितंबर तिमाही में 4.94 करोड़ रुपये का मुनाफा, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी
K&R Rail Engineering Q2 Results: केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने आज 16 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

K&R Rail Engineering Q2 Results: केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने आज 16 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 48 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 4.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में यह आंकड़ा 9.45 करोड़ रुपये था। यह एक लीडिंग रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो हाई क्वालिटी रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का निर्माण करती है।

कैसे रहे K&R Rail Engineering के तिमाही नतीजे

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग की कुल आय दूसरी तिमाही में 162 करोड़ रुपये रही, जबकि पहले यह 166 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी रेलवे इंडस्ट्री में ट्रैक बिछाने, सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज ऑफर करती है।

इससे पहले, इस वर्ष जुलाई में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने भारत में एक कम्पोजिट स्लीपर प्लांट स्थापित करने के लिए औद्योगिक मशीनरी के निर्माण और बिक्री में लगी दक्षिण कोरिया स्थित कंपनी यूनेस्को कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला यह प्लांट मध्य प्रदेश में NMDC स्टील प्लांट के पास नगरनार में स्थापित किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें