Get App

Kalyan Jewellers का शेयर लगातार दूसरे दिन टूटा, इंट्राडे में झेली 6% की मार

Kalyan Jewellers Share Price: आज के कारोबारी सत्र में यह स्टॉक फ्यूचर एंड ऑप्शंस प्रतिबंध के तहत है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक पर कोई नई पोजिशन क्रिएट नहीं की जा सकती है। बीएसई के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स का शेयर एक साल में 46 प्रतिशत चढ़ा है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:06 PM
Kalyan Jewellers का शेयर लगातार दूसरे दिन टूटा, इंट्राडे में झेली 6% की मार
Kalyan Jewellers का मार्केट कैप 55500 करोड़ रुपये रह गया है।

Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 16 जनवरी को भी जारी रहा। बीएसई पर कीमत इंट्राडे में 6.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 518.30 रुपये के लो तक गई। हालांकि बाद में यह संभला और कारोबार बंद होने पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 539 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले शेयर ने बीएसई पर 10 प्रतिशत गिरावट के साथ लोअर सर्किट छू लिया था लेकिन बाद में यह थोड़ा संभलकर 7 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक लगातार 10 कारोबारी सेशंस में से 9 में गिरावट देखी है।

शेयर में दिसंबर 2024 तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से नुकसान देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थी। कल्याण ज्वैलर्स ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में उसकी कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 39 प्रतिशत रही। कंपनी के इंडिया बिजनेस में तिमाही के दौरान 41% की बढ़ोतरी हुई। सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ 24% रही। कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में भारत में 24 नए शोरूम लॉन्च किए और मौजूदा तिमाही के दौरान कई और शोरूम खोलने की योजना है।

Kalyan Jewellers के दिसंबर तिमाही के नतीजे 30 जनवरी को

कल्याण ज्वैलर्स अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 30 जनवरी 2025 को जारी करेगी। कंपनी का मार्केट कैप 55500 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 46 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं एक सप्ताह में 18 प्रतिशत टूट चुका है। आज के कारोबारी सत्र में यह स्टॉक फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) प्रतिबंध के तहत है। इसका मतलब है कि इस स्टॉक पर कोई नई पोजिशन क्रिएट नहीं की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें