Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 16 जनवरी को भी जारी रहा। बीएसई पर कीमत इंट्राडे में 6.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 518.30 रुपये के लो तक गई। हालांकि बाद में यह संभला और कारोबार बंद होने पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 539 रुपये पर सेटल हुआ। एक दिन पहले शेयर ने बीएसई पर 10 प्रतिशत गिरावट के साथ लोअर सर्किट छू लिया था लेकिन बाद में यह थोड़ा संभलकर 7 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर ने 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक लगातार 10 कारोबारी सेशंस में से 9 में गिरावट देखी है।
