Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलरी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। केरल मुख्यालय वाली इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर ने आज अपनी 10% की लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। आज की गिरावट के साथ ही पिछले 9 दिने में कल्याण ज्वैलर्स शेयरों का भाव 32 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थई।
