Get App

क्यों गिर रहा कल्याण ज्वेलर्स का शेयर? 9 दिन में 32% टूटा भाव, आज भी लगा 10% का लोअर सर्किट

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलरी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। केरल मुख्यालय वाली इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर ने आज अपनी 10% की लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। आज की गिरावट के साथ ही पिछले 9 दिने में कल्याण ज्वैलर्स शेयरों का भाव 32 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:51 PM
क्यों गिर रहा कल्याण ज्वेलर्स का शेयर? 9 दिन में 32% टूटा भाव, आज भी लगा 10% का लोअर सर्किट
Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स का का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 39% रहा

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलरी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार 15 जनवरी को भी जारी रहा। केरल मुख्यालय वाली इस ज्वैलरी कंपनी के शेयर ने आज अपनी 10% की लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। आज की गिरावट के साथ ही पिछले 9 दिने में कल्याण ज्वैलर्स शेयरों का भाव 32 फीसदी गिर चुका है। कंपनी के शेयरों में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थई।

कल्याण ज्वैलर्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 39 फीसदी रहा। वहीं कंपनी के इंडिया बिजनेस में तीसरी तिमाही के दौरान 41% की बढ़ोतरी हुई, जिसमें त्योहारी और शादी के सीजन के दौरान सोने और स्टडेड ज्वेलरी की मजबूत मांग रही। साथ की कंपनी की सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ 24% रही। कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में भारत में 24 नए शोरूम लॉन्च किए और मौजूदा तिमाही के दौरान कई और शोरूम खोलने की योजना है।

निवेशकों को लंबी अवधि पर ध्यान देने की सलाह

कल्याण ज्वेलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, रमेश कल्याणारमण ने निवेशकों को सलाह दी कि वे कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव से प्रभावित न हों और लंबी अवधि के प्रदर्शन पर फोकस करें। उन्होंने कहा, "पिछले ढाई सालों में कल्याण ज्वेलर्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा गिरावट मुनाफावसूली, करेक्शन, या इकोनॉमी से जुड़े कारणों की वजह हो सकती है। यह निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें