कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers India ) के शेयरों में आज 8 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह शेयर 3.40 फीसदी बढ़कर 370.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि दिसंबर तिमाही में हायर रेवेन्यू और ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते कंपनी में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। यही वजह है कि निवेशक आज स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।