Get App

Kalyan Jewellers Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते 11% टूट गया शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

Kalyan Jewellers Share Price: दिग्गज ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते 11 फीसदी से अधिक टूट गए। माना जा रहा है कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की हाईडेल इनवेस्टमेंट्स (Highdell Investment) ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। शेयरों में गिरावट के बावजूद एक्सपर्ट्स इसे लेकर बुलिश हैं। चेक करें टारगेट प्राइस

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 12:40 PM
Kalyan Jewellers Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते 11% टूट गया शेयर, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
2021 में Kalyan Jewellers की लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों में शानदार तेजी आई है। पिछले साल 11 जून 2022 को यह 55.40 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था यानी कि उस समय के हिसाब से अब तक यह निवेशकों की पूंजी दोगुनी बढ़ा चुका है।

Kalyan Jewellers Share Price: दिग्गज ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते 11 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट 13 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट है। जिस ब्लॉक डील के चलते यह हुआ है, उसके तहत कंपनी की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयरों का लेन-देन हुआ है। हालांकि खरीदार और बेचने वाली पार्टी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले एक जानकारी आई थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की हाईडेल इनवेस्टमेंट्स (Highdell Investment) अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

इससे पहले इस पीई फर्म ने पीवीआर (PVR) की 2.49 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बीएसई पर फिलहाल 8.88 की गिरावट के साथ 108.20 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 11 फीसदी टूटकर 105.65 रुपये तक फिसल गया था। हालांकि एक्सपर्ट्स इस स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश हैं।

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म को 100% रिटर्न

सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी19 को जानकारी मिली थी कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की ब्लॉक डील के लिए 110 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया। यह डील 288 करोड़ रुपये की थी। दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक वारबर्ग पिनकस की कल्याण ज्वैलर्स में 23.8 फीसदी हिस्सेदारी थी और अब ब्लॉक डील के बाद यह गिरकर 26.36 फीसदी पर आ जाएगी। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म को ये शेयर एक खेप में 50 रुपये के भाव और दूसरी खेप 56 रुपये के भाव में मिले थे यानी कि 110 रुपये के फ्लोर प्राइस के हिसाब से वारबर्ग पिनकस को करीब 100 फीसदी रिटर्न मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें