Kalyan Jewellers Share Price: दिग्गज ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर आज एक ब्लॉक डील के चलते 11 फीसदी से अधिक टूट गए। यह गिरावट 13 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट है। जिस ब्लॉक डील के चलते यह हुआ है, उसके तहत कंपनी की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर शेयरों का लेन-देन हुआ है। हालांकि खरीदार और बेचने वाली पार्टी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले एक जानकारी आई थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) की हाईडेल इनवेस्टमेंट्स (Highdell Investment) अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है।