Credit Cards

Kalyan Jewellers के शेयरों में 18% की तेजी क्यों? अब निवेश के लिए क्या हो स्ट्रैटजी, ये है ब्रोकरेज की राय

Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील ने माहौल पॉजिटिव किया। इसके चलते कल्याण ज्वैलर्स के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 18 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके भाव मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अभी भी यह दमदार बढ़त बनाए हुए है

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Kalyan Jewellers के लिए मार्च तिमाही उम्मीदों के हिसाब से ही बेहतर रही। मार्च तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों में आज बड़ी ब्लॉक डील ने माहौल पॉजिटिव किया। इसके चलते कल्याण ज्वैलर्स के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 18 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 135 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इसके भाव मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अभी भी यह दमदार बढ़त बनाए हुए है। यह शेयर आज बीएसई पर 15.18 फीसदी की मजबूती के साथ 131.65 रुपये पर बंद हुआ है। अब आगे के चाल की बात करें तो ब्रोकरेज के मुताबिक कल्याण ज्वैलर्स 160 रुपये (Kalyan Jewellers Target Price) तक पहुंच सकता है।

    6.2 फीसदी हिस्सेदारी की ब्लॉक डील्स में में लेन-देन

    एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज एनएसई पर कल्याण ज्वैलर्स के 6,41,02,561 इक्विटी शेयरों का ब्लॉक डील में लेन-देन हुआ। यह कंपनी की करीब 6.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह सौदा मार्केट खुलने से पहले हुआ और यह सौदा करीब 725 करोड़ रुपये का पड़ा। हालांकि इन शेयरों की बिक्री किसने की और इसे किसने खरीदा, इसका खुलासा तत्काल नहीं हो पाया है।


    मजबूत मार्केट में भी फिसला Wipro, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

    Kalyan Jewellers से मुनाफे के लिए यह रखें स्ट्रैटेजी

    कल्याण ज्वैलर्स के लिए मार्च तिमाही उम्मीदों के हिसाब से ही बेहतर रही। मार्च तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ गया। भारतीय कारोबार में इसका ग्रॉस मार्जिन 050 फीसदी सुधरकर 15.7 फीसदी पर पहुंच गया। दक्षिण से बाहर इसका कारोबार अब बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2022 में इसकी 34 फीसदी हिस्सेदारी बढ़कर अब 39 फीसदी पर पहुंच गई है।

    IKIO की मार्केट में धांसू एंट्री, आईपीओ निवेशकों को हर शेयर पर इतनी हुई कमाई

    कंपनी ने मार्च तिमाही में 38 फीसदी नए ग्राहक जोड़े। अब आगे की बात करें तो फ्रेंचाइजी बिजनेस को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता, कैपिटल और इनवेस्टमेंट को लेकर सोच-समझकर फैसले लेने और दक्षिण भारत के बाहर निवेश बढ़ाने की योजना इसके कारोबार को सपोर्ट करेगी। कंपनी की योजना इस वित्त वर्ष 2024 में अपना ग्रॉस डेट 300-400 करोड़ रुपये घटाने और दक्षिण के बाहर 52 स्टोर खोलने की है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 160 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।