Kansai Nerolac shares: कंसाई नेरोलैक का शेयर 30 जुलाई को कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 311 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने आउटलुक में कहा है कि मॉनसून ट्रेंड अनुकूल रहने की वजह से आगामी तिमाहियों में मांग मजबूत रहने का अनुमान है। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस में सुस्ती रही थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 39 मिनट पर कंपनी का शेयर 10.53 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 311.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।