Get App

बेहतर डिमांड आउटलुक के बाद कंसाई नेरोलैक के शेयरों में 10% से ज्यादा का उछाल

कंसाई नेरोलैक का शेयर 30 जुलाई को कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 311 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने आउटलुक में कहा है कि मॉनसून ट्रेंड अनुकूल रहने की वजह से आगामी तिमाहियों में मांग मजबूत रहने का अनुमान है। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस में सुस्ती रही थी। इस साल अब तक इस पेंट्स कंपनी के स्टॉक में 6 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है,

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 3:15 PM
बेहतर डिमांड आउटलुक के बाद कंसाई नेरोलैक के शेयरों में 10% से ज्यादा का उछाल
Kansai Nerolac के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

Kansai Nerolac shares: कंसाई नेरोलैक का शेयर 30 जुलाई को कारोबार के दौरान 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 311 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के मैनेजमेंट ने अपने आउटलुक में कहा है कि मॉनसून ट्रेंड अनुकूल रहने की वजह से आगामी तिमाहियों में मांग मजबूत रहने का अनुमान है। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस में सुस्ती रही थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2 बजकर 39 मिनट पर कंपनी का शेयर 10.53 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 311.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इस साल अब तक इस पेंट्स कंपनी के स्टॉक में 6 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, जबकि इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। इससे पहले 27 दिसंबर 2023 को कंसाई नेरोलैक का शेयर 355 रुपये पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंसाई नेरोलैक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफट सालाना आधार पर 68.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 230 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1.1 पर्सेंट गिरकर 2,133 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मॉनसून का सीजन अनुकूल रहने की वजह से डेकोरेटिव सेगमेंट में मांग बेहतर हो सकती है, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ और नए प्रोजेक्ट्स की वजह से कंपनी की परफॉर्मेंस में लगातार बेहतरी होने की संभावना है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा, 'पिछली तिमाही में ऑटोमोटिव कोटिंग्स की अच्छी मांग बनी रही। हालांकि, गर्मी, मजदूरों की कमी और चुनाव की वजह से डेकोरेटिव सेमगेंट में मांग सुस्त रही। भूराजनीतिक मुद्दों की वजह से कच्चे माल की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी कॉस्ट में बढ़ोतरी को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।'

मार्च 2024 में घरेलू पेंट इंडस्ट्री का साइज तकरीबन 75,000 करोड़ रुपये था। कंसाई नेरोलैक भारत की प्रमुख पेंट कंपनी है और इंडस्ट्रियल पेंट्स के मामले में यह अग्रणी कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें