Credit Cards

10% उछल गए Kansai Nerolac के शेयर, इस कारण जमकर हो रही खरीदारी, अब आगे क्या है रुझान?

देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल और तीसरी सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints) के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी उछल गए। एक दिन पहले कंपनी ने वित्तीय नतीजे पेश किए थे और आज इसके शेयर आसमान पर पहुंच गए। जानिए इन नतीजों में क्या है खास बात और आगे शेयरों की चाल कैसी रह सकती है

अपडेटेड May 09, 2023 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
Kansai Nerolac Paints के शेयरों में आज मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और बोनस के ऐलान पर अच्छी तेजी दिख रही है। (Image- Pexels)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल और तीसरी सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे, डिविडेंड और बोनस के ऐलान पर इसके शेयर आज 10 फीसदी उछल गए। कंपनी ने सोमवार 8 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर पांच गुना बढ़कर 96.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयरों का भी ऐलान किया है। शानदार नतीजे, डिविडेंड और बोनस शेयरों के ऐलान पर आज कंसाई नेरोलैक के शेयर करीब 10 फीसदी उछलकर 443.45 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते इसने अपनी तेजी गंवा दी और बीएसई पर 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 397.05 रुपये (Kansai Nerolac Paints Share Price) पर बंद हुआ।

    कैसी रही मार्च तिमाही और कितना बोनस मिलेगा शेयरहोल्डर्स को

    कंसाई नेरोलैक पेंट्स का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पांच गुना बढ़कर 96.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.81 फीसदी उछलकर 1,733.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन भी 5.5 फीसदी से उछलकर 9.7 फीसदी पर पहुंच गया। वहीं बोनस की बात करें तो कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के एमडी अनुज जैन के मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी का सभी कारोबार अच्छा रहा और अब कंपनी को उम्मीद है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, कोर सेक्टर, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में मांग अच्छी बनी रहेगी।


    Mankind Pharma की शानदार लिस्टिंग पर निकालें मुनाफा या करें होल्ड? ये है एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी

    डिविडेंड का भी ऐलान

    इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू प्रति शेयर पर 2.70 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड बांटा था। इस बार डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 मई का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। अगर शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है तो 30 जून या इसके बाद शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड क्रेडिट किया जाएगा।

    Kansai Nerolac Paints को लेकर ब्रोकरेज का रुझान

    कंसाई नेरोलैक पेंट्स के शेयरों में आज मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और बोनस के ऐलान पर अच्छी तेजी दिख रही है। हालांकि ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले ने इसे 322 रुपये टारगेट प्राइस पर अंडरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मार्च तिमाही में पेंट कंपनी का EBITDA मार्जिन इसके आकलन से कम रहा। अभी के 9-10 फीसदी के मार्जिन से तुलना करें तो दो साल पहले कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद जब मांग पटरी पर लौटी थी तो इसका मार्जिन 15-19 फीसदी की रेंज में था। वहीं घरेलू ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसे 485 रुपये के टारगेट प्राइस पर अकम्युलेट रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज के मुताबिक मार्जिन में तिमाही आधार पर आगे भी रिकवरी होगी।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।