Credit Cards

Mankind Pharma की शानदार लिस्टिंग पर निकालें मुनाफा या करें होल्ड? ये है एक्सपर्ट्स की स्ट्रैटेजी

Mankind Pharma Listing Strategy: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 31 फीसदी तक बढ़ गया। अब यहां उलझन ये है कि मुनाफा निकाल लिया जाए या अभी और तेजी आ सकती है। इसे लेकर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अपडेटेड May 09, 2023 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
Mankind Pharma का 4326 करोड़ रुपये का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे। हालांकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था और 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mankind Pharma Listing Strategy: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसने 20 फीसदी का शानदार लिस्टिंग गेन दिया और बंपर एंट्री के बाद भी यह ऊपर चढ़ता रहा। इंट्रा-डे में इसके शेयर बीएसई पर 1430 रुपये पर पहुंच गए थे यानी आईपीओ निवेशकों की पूंजी 32 फीसदी बढ़ गई। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी मुनाफा बुक करने की बजाय होल्ड करना अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसका आउटलुक बेहतर दिख रहा है। इसके शेयर पहले दिन आज 1424.05 रुपये (Mankind Pharma Share Price) के भाव पर बंद हुए। यह 1080 रुपये के भाव (Mankind Pharma Issue Price) पर जारी हुआ था।

    Mankind Pharma पर एक्सपर्ट्स क्यों हैं पॉजिटिव

    हेम सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन के मुताबिक भारतीय दवा बाजार के मुकाबले मैनकाइंड फार्मा की घरेलू बिक्री 1.3 गुना अधिक तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में उन्होंने इसके शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। कंपनी का कारोबार मुख्य रूप से भारत पर ही निर्भर है और वित्त वर्ष 2022 में इसका 97.60 फीसदी ऑपरेशनल रेवेन्यू यहीं से हासिल हुआ था। इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2018 से वित्त वर्ष 2022 के बीच 12 फीसदी और वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2021-22 के बीच 15 फीसदी के सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा था। इसके कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो अपने सेगमेंट में टॉप-10 में शुमार है। इसकी मौजूदगी देश भर में है।


    Mankind Pharma की मार्केट में ग्रैंड एंट्री, आईपीओ निवेशक तगड़े मुनाफे में

    आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक यह क्लास 1 शहरों में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रही है। इसके ग्रोथ की गुंजाइश काफी अच्छी दिख रही है और हाल ही में इसने कार्डियो-डायबिटोलॉजी, कार्डियो-वस्कुलर, रेस्पिरेटरी, ट्रांसप्लांट और ऑनकोलॉजी में खास स्पेशियलिटी कैटेगरी लॉन्च किया है जिससे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। सोलंकी ने भी आईपीओ निवेशकों को शेयर लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह दी है।

    हालांकि स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मासडेकर का कहना है कि पियर्स के मुकाबले इसका वैल्यूएशन काफी महंगा है। ऐसे में उन्होंने इसमें मुनाफा बुक करने की सलाह दी है। हालांकि चूंकि लॉन्ग टर्म के लिए कंपनी का फंडामेंटल बेहतर दिख रहा है तो प्रथमेश ने लॉन्ग टर्म के लिए लोअर लेवल पर नए निवेश की सलाह दी है। प्रथमेश के मुताबिक मौजूदा लेवल पर फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए इससे बेहतर विकल्प मौजूद हैं जो लॉन्ट टर्म एवरेज के मुकाबले बहुत सस्ते में मिल रहे हैं।

    PhonePe के बाद Razorpay की होगी देशवापसी, इस कारण कंपनी ने लिया यह बड़ा फैसला

    ऑफर फॉर सेल इश्यू के बावजूद आईपीओ को शानदार रिस्पांस

    मैनकाइंड फार्मा का 4326 करोड़ रुपये का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे। हालांकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था और 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 3.80 गुना भरा था। सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 49.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इन्हीं के दम पर ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।