Karur Vysya Bank share: करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज 20 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.16 फीसदी की बढ़त के साथ 224.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, बैंक ने FY25 की दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। तिमाही के दौरान करूर वैश्य बैंक ने नेट प्रॉफिट और टोटल इनकम में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया है। इसके साथ ही बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। आज की तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप 17999 करोड़ रुपये हो गया।
