Get App

Karur Vysya Bank के शेयरों में 5% की तेजी, Q3 में मजबूत नतीजों के बाद हुई जमकर खरीदारी

Karur Vysya Bank ने दिसंबर तिमाही में 496.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 411.63 करोड़ रुपये की तुलना में 20.5 फीसदी अधिक है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम 18.3% बढ़कर ₹2953.44 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में ₹2497.17 करोड़ थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:02 PM
Karur Vysya Bank के शेयरों में 5% की तेजी, Q3 में मजबूत नतीजों के बाद हुई जमकर खरीदारी
Karur Vysya Bank के शेयरों में आज 20 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

Karur Vysya Bank share: करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के शेयरों में आज 20 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.16 फीसदी की बढ़त के साथ 224.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, बैंक ने FY25 की दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। तिमाही के दौरान करूर वैश्य बैंक ने नेट प्रॉफिट और टोटल इनकम में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज किया है। इसके साथ ही बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। आज की तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप 17999 करोड़ रुपये हो गया।

Karur Vysya Bank के तिमाही नतीजे

करूर वैश्य बैंक ने दिसंबर तिमाही में 496.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 411.63 करोड़ रुपये की तुलना में 20.5 फीसदी अधिक है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टोटल इनकम 18.3% बढ़कर ₹2953.44 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में ₹2497.17 करोड़ थी। इंटरेस्ट इनकम में भी मजबूत ग्रोथ देखी गई, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2139.4 करोड़ से 16.02 फीसदी बढ़कर ₹2486.01 करोड़ हो गई।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रोविजन एंड कंटीजेंसी से पहले) पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹675.9 करोड़ की तुलना में 20.6% बढ़कर ₹815.27 करोड़ हो गया। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) Q3FY25 में घटकर 0.83 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.58 फीसदी और पिछली तिमाही में 1.1 फीसदी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें