Kaynes Tech shares: केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में बुधवार 12 मार्च को 9 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शेयर मार्केट की रेगुलेटर, सेबी (SEBI) ने इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, रमेश कुन्हिकन्नन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुबह 9.25 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 9.5 फीसदी गिरकर 3,898 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह पिछले 6 हफ्तों में इस शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव अब इसके 7,822 रुपये के हालिया शिखर से करीब 50 फीसदी तक गिर चुका है।
