Get App

Kaynes Technology India ने लॉन्च किया ₹1600 करोड़ का QIP, कितना है फ्लोर प्राइस

Kaynes Technology India QIP: कंपनी शेयर बाजारों में नवंबर 2022 को लिस्ट हुई थी। इसका 857.82 करोड़ रुपये का आईपीओ 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:30 PM
Kaynes Technology India ने लॉन्च किया ₹1600 करोड़ का QIP, कितना है फ्लोर प्राइस
केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया का शेयर 19 जून को BSE पर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5606.80 रुपये पर बंद हुआ।

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India) ने 19 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। कहा जा रहा है कि कंपनी इसके जरिए ₹1,600 करोड़ तक जुटाना चाहती है। QIP को कंपनी के बोर्ड ने 22 जनवरी 2025 को मंजूरी दी थी। QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹5,625.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। इस इश्यू को मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, नोमुरा और एक्सिस कैपिटल मैनेज कर रहे हैं।

केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया का शेयर 19 जून को BSE पर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5606.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 36000 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी शेयर बाजारों में नवंबर 2022 को लिस्ट हुई थी। इसका 857.82 करोड़ रुपये का IPO 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

3 महीनों में Kaynes Technology India शेयर 22 प्रतिशत मजबूत

शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर 3 महीनों में 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 साल में इसने लगभग 260 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के प्रमोटर रमेश कुन्हिकन्नन, सविता रमेश और आरके फैमिली ट्रस्ट हैं। शेयर BSE पर अभी तक 7,824.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 3,729.70 रुपये के रिकॉर्ड लो तक गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें