KEC International Share Price: केईसी इंटरनेशनल के शेयर आज 26 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 5% तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई इसके 1,079 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है। कंपनी को यह ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल्स बिजनेस में मिले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सुबह 09:17 बजे, KEC International के शेयर 5.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 885.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
