KEC International share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड पर नजर रख सकते हैं। इस कंपनी को हाल ही में 1,079 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.39 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 840 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 21,595.42 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 968.20 रुपये और 52-वीक लो 551 रुपये है।