KEI Industries Outlook : इंडस्ट्रियल सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के बाद L&T और KEI इंडस्ट्रीज में एक्शन दिख रहा है। इंडस्ट्रियल सेक्टर पर Goldman Sachs की इस रिपोर्ट में कहा गया है। कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता का इस सेक्टर की ग्रोथ और मार्जिन पर असर होगा। इंडस्ट्रियल कंपनियों के ग्रोथ और मार्जिन पर निगेटिव असर होगा। इस सेक्टर में नए कैपेक्स और ऑर्डर में कमी रहने का अनुमान भी है। हालांकि कमोडिटी कीमतें और फाइनेंस कॉस्ट घटने से राहत संभव है। वित्त वर्ष 2026-27 में पोर्ट और लॉजिस्टिक की आय पर 4-5 फीसदी का असर देखने को मिल सकता है।