Get App

₹1900 करोड़ की कंपनी को रेलवे से मिला ₹2,000 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में शेयर 200% उछले

Kernex Microsystems Share Price: रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी, केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 6 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। एनएसई पर कंपनी के शेयर 1,137.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2024 पर 4:47 PM
₹1900 करोड़ की कंपनी को रेलवे से मिला ₹2,000 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में शेयर 200% उछले
Kernex Microsystems shares: पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 206.34 फीसदी बढ़ चुका है

Kernex Microsystems Share Price: रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी, केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 6 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। एनएसई पर कंपनी के शेयर 1,137.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 2,500 सेट ऑन-बोर्ड कवच (KAVACH) उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है।

कंपनी को यह ऑर्डर अगले 12 महीनों के भीतर, यानी 5 दिसंबर 2025 तक डिलीवर करना है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 2,041.4 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि ये ऑर्डर वैल्यू, कंपनी के मार्केट कैप से भी बड़ा है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,900 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।

बता दें कि कि हाल ही में सीजी पावर की यूनिट GG ट्रॉनिक्स को भी चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से एक ऑर्डर मिला था।

हालिया सितंबर तिमाही में केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने 6.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 4.41 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर सितंबर तिमाही में 41.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.41 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें