Kernex Microsystems Share Price: रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी, केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 6 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। एनएसई पर कंपनी के शेयर 1,137.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 2,500 सेट ऑन-बोर्ड कवच (KAVACH) उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का ऑर्डर मिला है।