Get App

Keystone Realtors लेकर आई QIP, ₹1000 करोड़ तक जुटाने की कोशिश; कितना है फ्लोर प्राइस

Keystone Realtors Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपये है। 22 मई को शेयर कीमत 726.55 रुपये पर बंद हुई थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह अपने विवेक पर फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकती है। कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड को रुस्तमजी ब्रांड नाम से भी जाना जाता है। मार्च तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 86.7% हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 23, 2024 पर 4:27 PM
Keystone Realtors लेकर आई QIP, ₹1000 करोड़ तक जुटाने की कोशिश; कितना है फ्लोर प्राइस
Keystone Realtors QIP के लिए इंडीकेटिव इश्यू प्राइस 660 रुपये बताया गया है।

Keystone Realtors QIP: मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड पैसे जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आई है। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि कंपनी इसके जरिए पात्र संस्थागत निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड को रुस्तमजी ब्रांड नाम से भी जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, QIP का बेस साइज 800 करोड़ रुपये है। ग्रीन शू ऑप्शन 200 करोड़ रुपये तक का है।

कीस्टोन रियल्टर्स के QIP के लिए फ्लोर प्राइस 682.51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। QIP के लिए इंडीकेटिव इश्यू प्राइस 660 रुपये बताया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह अपने विवेक पर फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकती है।

कितनी है शेयर की कीमत

शेयर कीमत की बात करें तो 23 मई को बीएसई पर कीस्टोन रियल्टर्स शेयर सुबह बढ़त के साथ 730.35 रुपये पर खुला लेकिन फिर इसमें गिरावट आई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर हरे निशान में 729.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 8300 करोड़ रुपये है। 22 मई को कीमत 726.55 रुपये पर बंद हुई थी। मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार, कीस्टोन रियल्टर्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 86.7% हिस्सेदारी थी। वहीं 13.30 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें