Keystone Realtors QIP: मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड पैसे जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आई है। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि कंपनी इसके जरिए पात्र संस्थागत निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड को रुस्तमजी ब्रांड नाम से भी जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, QIP का बेस साइज 800 करोड़ रुपये है। ग्रीन शू ऑप्शन 200 करोड़ रुपये तक का है।