Get App

Sapphire Foods Shares: KFC और Pizza Hut की ऑपरेटर सफायर फूड्स के शेयर रॉकेट, 13% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Sapphire Foods Share Price: केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) के स्टोर्स चलाने वाली सफायर फूड्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। हैवी वॉल्यूम के दम पर इसके शेयर 13 फीसदी से अधिक उछल गए और नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 6:02 PM
Sapphire Foods Shares: KFC और Pizza Hut की ऑपरेटर सफायर फूड्स के शेयर रॉकेट, 13% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर
जून तिमाही की कमाई के अनुमान के मुताबिक नतीजे पर Sapphire Foods के चलते ब्रोकरेज बुलिश है। हालांकि यह बुलिश रुझान तब है, जब जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 68 फीसदी गिरकर 8.52 करोड़ रुपये पर आ गया।

Sapphire Foods Share Price: केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) के स्टोर्स चलाने वाली सफायर फूड्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। हैवी वॉल्यूम के दम पर इसके शेयर 13 फीसदी से अधिक उछल गए और नई रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.51 फीसदी की बढ़त के साथ 375.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.65 फीसदी उछलकर 400.50 रुपये पर पहुंचा था। ब्रोकरेज को आगे भी इसमें अच्छी तेजी का रुझान दिख रहा है।

Sapphire Foods पर ब्रोकरेज बुलिश

जून तिमाही की कमाई के अनुमान के मुताबिक नतीजे के चलते ही सफायर फूड्स पर ब्रोकरेज बुलिश है। यह बुलिश रुझान तब है, जब जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 68 फीसदी गिरकर 8.52 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 718 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके मुनाफे में यह गिरावट QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) इंडस्ट्री को चुनौतियों के चलते आई।

आगे की बात करें तो मांग से जुड़ी चुनौतियों के चलते नियर टर्म में क्यूएसआर को लेकर मोतीलाल ओसवाल ने सतर्क रुख बनाए रखा है लेकिन सफायर फूड्स को फिर से 1850 रुपये के टारगेट प्राइस पर फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके अलावा केएफसी (KFC) पर अधिक एक्टिव होने और पिज्जा हट (Pizza Hut) में संतुलित रुझान की आक्रामक स्ट्रैटेजी जेएम फाइनेंशियल को भा रही है। इसके अलावा श्रीलंका में इसकी ग्रोथ से भी जेएम फाइनेंशियल को मजबूत संकेत मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें