Get App

Bonus Share: केवल 6 महीनों में 220% रिटर्न, अब हर एक शेयर पर 2 शेयर मिलने वाले हैं फ्री

Kitex Garments Bonus Share Record Date: बोनस इश्यू के तहत कंपनी कुल 13,30,00,000 इक्विटी शेयरों को अलॉट करेगी। बोनस शेयर 20 जनवरी को अलॉट होंगे और 21 जनवरी से इनकी ट्रेडिंग की जा सकेगी। काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर की कीमत शुक्रवार, 10 जनवरी को BSE पर 689.85 रुपये पर बंद हुई

Ritika Singhअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 4:14 PM
Bonus Share: केवल 6 महीनों में 220% रिटर्न, अब हर एक शेयर पर 2 शेयर मिलने वाले हैं फ्री
Kitex Garments का मार्केट कैप 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Kitex Garments Bonus Share: गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी काइटेक्स गारमेंट्स अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद कंपनी के हर एक शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 है। बोनस शेयर की घोषणा 22 नवंबर, 2024 को हुई थी। साल 1992 में इनकॉरपोरेट हुई Kitex Garments कॉटन और ऑर्गेनिक कॉटन गारमेंट्स, खासकर बच्चों के कपड़ों को बनाती और अमेरिका और यूरोप के मार्केट में एक्सपोर्ट करती है।

कंपनी अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में कई बड़े बिजनेस ग्रुप्स को सेवाएं देती है, जैसे कि गेरबर चिल्ड्रेन्सवियर एलएलसी, कार्टर्स, कार्टर्स ब्रांड्स, H&O फैशंस, बाय-बाय बेबी, रॉस स्टोर्स, एमेजॉन, टारगेट, सैम्स क्लब, वॉलमार्ट। इसकी सहयोगी कंपनी Kitex USA LLC लाइसेंस ब्रांड Lamaze और कंपनी के ब्रांड, Little Star infantswear की अमेरिका और कनाडा में बिक्री करती है। इसकी सहायक कंपनियों में काइटेक्स लिटिलवियर लिमिटेड, काइटेक्स बेबीवियर लिमिटेड, काइटेक्स किड्सवियर लिमिटेड, काइटेक्स निट्स लिमिटेड, काइटेक्स पैक्स लिमिटेड और काइटेक्स सॉक्स लिमिटेड शामिल हैं।

Kitex Garments के बोनस शेयरों की 21 जनवरी से ट्र्रेडिंग

बोनस इश्यू के तहत कंपनी कुल 13,30,00,000 इक्विटी शेयरों को अलॉट करेगी। बोनस शेयर 20 जनवरी को अलॉट होंगे और 21 जनवरी से इनकी ट्रेडिंग की जा सकेगी। Kitex Garments ने इससे पहले साल 2017 में बोनस शेयर बांटे थे। उस वक्त शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 5 शेयरों पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे। काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर की कीमत शुक्रवार, 10 जनवरी को बीएसई पर 689.85 रुपये पर बंद हुई। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें