Kitex Garments Bonus Share: गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी काइटेक्स गारमेंट्स अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद कंपनी के हर एक शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 है। बोनस शेयर की घोषणा 22 नवंबर, 2024 को हुई थी। साल 1992 में इनकॉरपोरेट हुई Kitex Garments कॉटन और ऑर्गेनिक कॉटन गारमेंट्स, खासकर बच्चों के कपड़ों को बनाती और अमेरिका और यूरोप के मार्केट में एक्सपोर्ट करती है।