Market in 2022: इस पूरे साल ऊंची ब्याज दरें और आर्थिक सुस्ती के चलते दुनिया भर के बाजार प्रभावित रहे। घरेलू मार्केट की बात करें तो इसका वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले में शुमार रहा। इस साल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। इससे आगे फिलहाल सिर्फ सिंगापुर और इंडोनेशिया के मार्केट हैं। इस साल 2022 में सबसे अधिक अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों और बैंकों ने रिटर्न दिया। वहीं टेक कंपनियों ने निवेशकों को सबसे अधिक घाटा कराया। अब आगे की बात करें तो जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट संजय मुकिम के मुताबिक सुस्त वैश्विक ग्रोथ से भारतीय इकोनॉमी पर दबाव बढ़ सकता है। हालांकि स्ट्रक्चरल रूप से लांग टर्म अट्रैक्टिव है। इस साल इन स्टॉक्स में काफी उतार-चढ़ाव रहा।