Mutual Funds top buying and selling: म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशक कितनी तेज आकर्षित हो रहे हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पिछले दस साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 गुना से अधिक बढ़ा है। जनवरी 2015 में यह 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी 2025 में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। औसतन बात करें तो यह आंकड़ा 68.04 लाख करोड़ रुपये रहा। जनवरी 2025 के आखिरी में म्यूचुअल फंड के फोलियो की संख्या 22.92 करोड़ रही जिसमें से 18.22 करोड़ फोलियो इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम्स के रहे।