Get App

Mutual Funds top buying and selling: क्या खरीद-बेच रहे म्यूचुअल फंड्स, चेक करें 30 स्टॉक्स की लिस्ट

Mutual Funds top buying and selling: यस बैंक (Yes Bank), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) जैसे स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा बढ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि म्यूचुअल फंड्स की जनवरी में खरीदारी की टॉप लिस्ट में यह शुमार है। यहां हर कैटेगरी यानी लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप के टॉप 5 बाय-सेल स्टॉक्स की लिस्ट दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 5:56 PM
Mutual Funds top buying and selling: क्या खरीद-बेच रहे म्यूचुअल फंड्स, चेक करें 30 स्टॉक्स की लिस्ट
Indian Mutual Funds Industry: पिछले दस साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जनवरी 2015 में 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी 2025 में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

Mutual Funds top buying and selling: म्यूचुअल फंड की तरफ निवेशक कितनी तेज आकर्षित हो रहे हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पिछले दस साल में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 गुना से अधिक बढ़ा है। जनवरी 2015 में यह 11.81 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी 2025 में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। औसतन बात करें तो यह आंकड़ा 68.04 लाख करोड़ रुपये रहा। जनवरी 2025 के आखिरी में म्यूचुअल फंड के फोलियो की संख्या 22.92 करोड़ रही जिसमें से 18.22 करोड़ फोलियो इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम्स के रहे।

अब बात करतें हैं स्टॉक्स की तो जनवरी में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा और क्या बेचा, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे लेकर एक लिस्ट तैयार की है और यहां हर सेगमेंट यानी कि लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में टॉप 5 खरीदारी और टॉप 5 बिक्री की डिटेल्स दी जा रही है।

Mutual Funds ने क्या खरीदा और क्या बेचा

लॉर्ज कैप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें