Kotak Mahindra Bank News: चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा। हालांकि दिसंबर तिमाही में आरबीआई के प्रतिबंधों के चलते बैंक के क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन और 811 डिजिटल बैंकिंग बिजनेस को झटका लगा। बैन कब हटेगा, इसे लेकर बैंक का कहना है कि इसे लेकर आरबीआई से बातचीत चल रही है। मैनेजमेंट ने कहा कि अधिकतर काम पूरा हो चुका है, अब आरबीआई खुद एवैल्युएशन कर रहा है। हालांकि मैनेजमेंट ने कहा कि प्रतिबंध कब तक हटेगा, इसे लेकर सटीक समय नहीं बताया जा सकता है।