Get App

Kotak Mahindra Bank करेगा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण

स्टैंडर्ड चार्टर्ड की पर्सनल लोन बुक का आउटस्टैंडिंग करीब 4,100 करोड़ रुपये है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 अक्टूबर को को इस डील का ऐलान किया। इस डील में 'स्टैंडर्ड लोन' के रूप में क्लासिफायड लोन शामिल होंगे। स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया के ये लोन अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इनमें डिस्ट्रेस या डिफॉल्ट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 6:14 PM
Kotak Mahindra Bank करेगा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से कोटक इंडिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने रिटेल लोन बिजनेस के विस्तार के लिए बड़ा प्लान बनाया है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण करेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड की पर्सनल लोन बुक का आउटस्टैंडिंग करीब 4,100 करोड़ रुपये है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 अक्टूबर को को इस डील का ऐलान किया। इस डील में 'स्टैंडर्ड लोन' के रूप में क्लासिफायड लोन शामिल होंगे। यह डील रेगुलेटरी एप्रूवल मिल जाने पर तीन महीने के अंदर पूरी हो जाएगी। कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट बैंक है। यह इंडिया के बड़े बैंकों में से एक है।

रिटेल लोन बुक बढ़ाने के लिए कोटक कर रहा यह अधिग्रहण

स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया (Standard Chartered India) के ये लोन अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इनमें डिस्ट्रेस या डिफॉल्ट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। कोटक बैंक उस लोन बुक का अधिग्रहण करेगा, जिसकी आउटस्टैंडिंग डील पूरी होने की तारीख के करीब क्लोज हो रही होगी। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कहा कि वह ग्रोथ, मार्केट शेयर बढ़ाने और 'सैलरीड एफ्ल्यूएंट' सगेमेंट में उपलब्ध मौकों का फायदा उठाने के लिए यह डील कर रही है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से कोटक इंडिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है।

हाई क्वालिटी कस्टमर बेस का कोटक को मिलेगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें