Kross Listing: व्हीकल्स के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड के शेयरों की 16 सितंबर को लिस्टिंग से निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। शेयर की लिस्टिंग फ्लैट रही और यह बीएसई और एनएसई पर IPO के अपर प्राइस बैंड 240 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। दिन में इसने करीब 13 प्रतिशत के उछाल के साथ 271 रुपये का हाई छुआ। बाद में शेयर बीएसई पर 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 259.50 रुपये और एनएसई पर 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 257.65 रुपये पर सेटल हुआ।