L&T Share Price: दूसरी तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 5% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा। हालांकि कोर मार्जिन फ्लैट रहा। कंपनी ने अपने गाइडेंस कायम रखे हैं। 30 सितंबर तक ऑर्डर बुक 5.10 लाख करोड़ रुपये रही। Q2 में ऑर्डर इनफ्लो 10% घटा। ऑर्डर इनफ्लो 89200 करोड़ रुपये से घटकर 80000 करोड़ रुपये रहा। शॉर्ट टर्म में ऑर्डर पाइपलाइन 8.1 लाख करोड़ रुपये संभव है। Q2 में इंफ्रा सेगमेंट की आय 30% बढ़ी। इंफ्रा के मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6% रहे। Q2 में एनर्जी प्रोजेक्ट की आय 31% बढ़ी। एनर्जी प्रोजेक्ट के मार्जिन 9.5% से घटकर 8.8% रही। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिये हैं।