Get App

L&T Q2: स्टॉक 6% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 22 परसेंट से ज्यादा के दिये टारगेट

L&T के शेयर पर CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 4,151 रुपये तय किया है। ये टारगेट इसके मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ऊपर है। CLSA ने कहा कि तीसरी तिमाही में E&C मार्जिन बढ़ा है। Q2 से पॉजिटिव सरप्राइज, बिजनेस मॉडल का दम दिखा। FY25 के इनफ्लो गाइडेंस को लेकर कंपनी को भरोसा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 10:13 AM
L&T Q2: स्टॉक 6% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 22 परसेंट से ज्यादा के दिये टारगेट
L&T के शेयर पर नोमुरा की खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 4100 रुपये तय किया है

L&T Share Price: दूसरी तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 5% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा। हालांकि कोर मार्जिन फ्लैट रहा। कंपनी ने अपने गाइडेंस कायम रखे हैं। 30 सितंबर तक ऑर्डर बुक 5.10 लाख करोड़ रुपये रही। Q2 में ऑर्डर इनफ्लो 10% घटा। ऑर्डर इनफ्लो 89200 करोड़ रुपये से घटकर 80000 करोड़ रुपये रहा। शॉर्ट टर्म में ऑर्डर पाइपलाइन 8.1 लाख करोड़ रुपये संभव है। Q2 में इंफ्रा सेगमेंट की आय 30% बढ़ी। इंफ्रा के मार्जिन 5.4% से बढ़कर 6% रहे। Q2 में एनर्जी प्रोजेक्ट की आय 31% बढ़ी। एनर्जी प्रोजेक्ट के मार्जिन 9.5% से घटकर 8.8% रही। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिये हैं।

CLSA ने एलएंडटी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4,151 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का दिया टारगेट इसके मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ज्यादा है। सीएलएसए के मुताबिक Q2 में बिजनेस मॉडल की मजबूती ने सबको चौकाया है। CLSA ने कहा कि तीसरी तिमाही में E&C मार्जिन बढ़ा है। Q2 से पॉजिटिव सरप्राइज, बिजनेस मॉडल का दम दिखा। FY25 के इनफ्लो गाइडेंस को लेकर कंपनी को भरोसा है। ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से ज्यादा रहा।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

वहीं नोमुरा की एलएंडटी के स्टॉक पर खरीदारी की राय है। उन्होंने इसका टारगेट 4100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव संकेत है। शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है। ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से 43% ज्यादा नजर आया। ऑर्डरबुक गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। बाजार को ऑर्डरबुक गाइडेंस घटने का डर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें