Lamosaic India Share Listing: एसएमई सेगमेंट की कंपनी लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत धीमी रही लेकिन तुरंत ही शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और अपर सर्किट लग गया।। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 164 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 172.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
