लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड ने इंडोनेशियाई कंपनी के साथ 10000 TEU लीज पर देने के लिए समझौता किया है। कंपनी का लक्ष्य अपनी TEU क्षमता को FY24 में लगभग 20,000 से बढ़ाकर FY26 तक 45,000 तक करना है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। कंपनी भारत और विदेशों में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज के बिजनेस में है। कंपनी के शेयरों में आज 2 सितंबर को 2.59 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 47.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,128 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 4 साल में 1470 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
