Get App

Lancer Container Share: 4 साल में 1470% रिटर्न, कंपनी ने इंडोनेशियाई फर्म के साथ किया समझौता

भारत में लीडिंग इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक लांसर कंटेनर लाइन्स ने इंडोनेशिया की एक प्रमुख कंपनी पी.टी. मैप ट्रांस लॉजिस्टिक सुरबाया के साथ 10,000 TEU (ट्वेंटी-फुट कंटेनर और फोर्टी-फुट कंटेनर) लीज पर देने के लिए समझौता किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 5:17 PM
Lancer Container Share: 4 साल में 1470% रिटर्न, कंपनी ने इंडोनेशियाई फर्म के साथ किया समझौता
लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड ने इंडोनेशियाई कंपनी के साथ 10000 TEU लीज पर देने के लिए समझौता किया है।

लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड ने इंडोनेशियाई कंपनी के साथ 10000 TEU लीज पर देने के लिए समझौता किया है। कंपनी का लक्ष्य अपनी TEU क्षमता को FY24 में लगभग 20,000 से बढ़ाकर FY26 तक 45,000 तक करना है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। कंपनी भारत और विदेशों में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज के बिजनेस में है। कंपनी के शेयरों में आज 2 सितंबर को 2.59 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 47.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,128 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 4 साल में 1470 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

Lancer Container ने इंडोनेशियाई फर्म से मिलाया हाथ

भारत में लीडिंग इंटीग्रेटेड शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक लांसर कंटेनर लाइन्स ने इंडोनेशिया की एक प्रमुख कंपनी पी.टी. मैप ट्रांस लॉजिस्टिक सुरबाया के साथ 10,000 TEU (ट्वेंटी-फुट कंटेनर और फोर्टी-फुट कंटेनर) लीज पर देने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने कहा कि लांसर कंटेनर लाइन्स पूरी तरह से इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर बनने के लिए एक नया जहाज खरीदने के अवसरों की तलाश कर रही है। Q1FY25 में कंपनी ने मौजूदा पोर्टफोलियो में 3,008 TEU जोड़े, जिससे कंपनी का विस्तारित कंटेनर फ्लीट अब 22,707 TEU पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें