Get App

अगले दौर की तेजी के लीडर हो सकते हैं लार्जकैप, निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगा नहीं: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल का कहना है कहा कि बॉन्ड बाजार पर फोकस करें, इक्विटी पीछे चलती है। बॉन्ड बाजार कॉस्ट ऑफ मनी घटने का संकेत दे रहा है। 2024 में सस्ता पैसा बड़ी थीम साबित होगा। सस्ता पैसा सभी एसेट्स में आएगा, भारत जैसे बाजारों के वैल्युएशन महंगे होंगे। निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगे नहीं, आसानी से 23,000-24,000 जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 9:34 AM
अगले दौर की तेजी के लीडर हो सकते हैं लार्जकैप, निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगा नहीं: अनुज सिंघल
अनुज सिंघल का कहना है कि गैप अप पर BTST लॉन्ग पर मुनाफा बुक करें। स्विंग ट्रेडर्स कॉस्ट के SL के साथ बने रहें।

बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कहा कि बॉन्ड बाजार पर फोकस करें, इक्विटी पीछे चलती है। बॉन्ड बाजार कॉस्ट ऑफ मनी घटने का संकेत दे रहा है। 2024 में सस्ता पैसा बड़ी थीम साबित होगा। सस्ता पैसा सभी एसेट्स में आएगा, भारत जैसे बाजारों के वैल्युएशन महंगे होंगे। निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगे नहीं, आसानी से 23,000-24,000 जा सकता है। निफ्टी के बराबर आने के लिए बैंक निफ्टी में catch up रैली संभव है। निफ्टी तक पहुंचने के लिए बैंक निफ्टी को 50,000 पार करना होगा। बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे। FIIs अगले दौर की तेजी को लीड करेंगे, DIIs सुस्त पड़ सकते हैं। लार्जकैप अगले दौर की तेजी के लीडर हो सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के मिडकैप, स्मॉलकैप के शेयर नहीं बेचें।

रेट कट का मामला

US फेड के रुख में बदलाव बड़ा मैक्रो ट्रिगर है। बाजार में अगले 3 दिन और भी रैली संभव है। आज की रैली के बाद सोमवार को गैप अप मुमकिन है। सोमवार को स्विंग ट्रेडर्स को मुनाफावसूली का मौका मिलेगा। पोजीनशल ट्रेडर्स सिर्फ रोलओवर करें और SL लगाकर बने रहें। पोजीनशल ट्रेडर्स का स्टॉपलॉस 21,000 है। अब यहां से रेट सेंसिटिव शेयरों पर फोकस करें। रियल एस्टेट की रैली अभी शुरुआती, आगे और बढ़ सकती है। ऑटो, NBFC शेयरों में अगले दौर की खरीदारी संभव है। 2024 में बाजार की थीम फेड, RBI रेट कट होगी।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें