बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कहा कि बॉन्ड बाजार पर फोकस करें, इक्विटी पीछे चलती है। बॉन्ड बाजार कॉस्ट ऑफ मनी घटने का संकेत दे रहा है। 2024 में सस्ता पैसा बड़ी थीम साबित होगा। सस्ता पैसा सभी एसेट्स में आएगा, भारत जैसे बाजारों के वैल्युएशन महंगे होंगे। निफ्टी का वैल्युएशन अभी भी महंगे नहीं, आसानी से 23,000-24,000 जा सकता है। निफ्टी के बराबर आने के लिए बैंक निफ्टी में catch up रैली संभव है। निफ्टी तक पहुंचने के लिए बैंक निफ्टी को 50,000 पार करना होगा। बाजार में बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे। FIIs अगले दौर की तेजी को लीड करेंगे, DIIs सुस्त पड़ सकते हैं। लार्जकैप अगले दौर की तेजी के लीडर हो सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के मिडकैप, स्मॉलकैप के शेयर नहीं बेचें।